बिलासपुर। हिन्दी महोत्सव 2024 के अंतर्गत छंदशाला परिवार और मातृभाषा उन्नयन संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजभाषा केन्द्रित काव्यपाठ का आयोजन स्थानीय आरपा इन होटल में किया। संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रश्मिलता मिश्रा द्वारा आयोजित और डॉ श्रीमती सुनीता मिश्रा द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में
कवियों और कवियों ने हिंदी राजभाषा के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विचारों को साझा कर अपनी अपनी रचनाएं पढ़ी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुनीता मिश्रा ने की व मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बुधराम यादव और विशिष्ट अतिथि धनेश्वरी गुल और पूर्णिमा तिवारी रही।
उपस्थित साहित्यकारों में रोशनी दीक्षित , रेनू बाजपेई, कामना पांडे, मनीष भट्ट, गीता नायक, राजेंद्र तिवारी, राजेंद्र मौर्य, डॉ. सुनील दत्त मिश्र, अशर्फी लाल सोनी, राजेश सोनार, शैलेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश भट्ट, सतीश व रेखा राम साहू ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन सुषमा पाठक ने किया। आभार डॉ. रश्मि लता मिश्रा ने व्यक्त किया।