इंदौर शिक्षा महोत्सव आयोजित होगा 23 से 25 सितम्बर को

1 0
Read Time2 Minute, 56 Second


इन्दौर। रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा सितम्बर माह में 23 से 25 सितम्बर तक ‘इन्दौर शिक्षा महोत्सव’ का आयोजन किया जाना है। आयोजन को लेकर प्रथम बैठक का आयोजन रविवार को किया गया।
इस बैठक में महोत्सव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में मार्गदर्शक तथा अतिथि के रूप में डॉ. सचिन शर्मा- राष्ट्रीय नीति आयोग सदस्य व प्राचार्य एनी बेसेंट कॉलेज इंदौर, डॉ. राजेश जी व्यास- वरिष्ठ शिक्षाविद व डायरेक्टर कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट इंदौर, डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ – राष्ट्रीय अध्यक्ष, मातृभाषा उन्नयन संस्थान, डॉ. दीपक अग्रवाल- डायरेक्टर लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज इंदौर तथा डॉ. अंकुर सक्सेना – रजिस्ट्रार मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी इंदौर की उपस्थिति रही।
साथ ही इंदौर के विभिन्न कॉलेज व यूनिवर्सिटी से लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया।
रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस इंदौर शिक्षा महोत्सव में रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय, प्रदेश व इंदौर चैप्टर के ऑफिसर भी शामिल रहें।

रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चैयरमेन डॉ. सौरभ जैन देहली से तथा सी.एम.डी. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता यूएसए से ऑनलाइन इस कार्यक्रम में जुड़ें।
चेप्टर प्रमुख डॉ. अजय जैन ने बताया कि ‘सितम्बर में होने वाले इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के आयोजन 3 दिनों में किए जायेंगे। इस महोत्सव में 2 विभिन्न विषयों- इनोवेशन चैलेंजेज इन मल्टीडीसीप्लेनरी रिसर्च & प्रैक्टिसेज तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस, नेशनल एजुकेशनल पालिसी पर समिट, विशिष्ट नारी सम्मान समारोह, प्रदर्शनी, व्याख्यान, इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड सेरेमनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।’
सभी ने इंदौर में होने वाले इस प्रथम शिक्षा महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।

matruadmin

Next Post

मातृभाषा काव्य उत्सव में गूंजे आज़ादी के तराने

Wed Aug 9 , 2023
मातृभाषा, अनवरत एवं इन्दौर टॉक ने मनाया आज़ादी उत्सव इन्दौर। कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष निमित्त स्वतंत्रता उत्सव के रूप में बुधवार को मातृभाषा, अनवरत थिएटर एवं इन्दौर टॉक ने काव्य उत्सव आयोजित किया, जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से भारत के स्वाधीनता समर का स्मरण किया। कार्यक्रम में […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।