मातृभाषा काव्य उत्सव में गूंजे आज़ादी के तराने

2 0
Read Time3 Minute, 39 Second

मातृभाषा, अनवरत एवं इन्दौर टॉक ने मनाया आज़ादी उत्सव

इन्दौर। कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष निमित्त स्वतंत्रता उत्सव के रूप में बुधवार को मातृभाषा, अनवरत थिएटर एवं इन्दौर टॉक ने काव्य उत्सव आयोजित किया, जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से भारत के स्वाधीनता समर का स्मरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुबई से पधारे कवि डॉ. नितीन उपाध्ये रहे।
स्वागत संबोधन मातृभाषा के संस्थापक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने दिया। अतिथि स्वागत अनवरत के निदेशक नीतेश उपाध्याय व इन्दौर टॉक के संस्थापक अतुल तिवारी ने किया।

काव्य उत्सव में कीर्ति मेहता, आदर्श जैन, विकास शुक्ला, राखी जैन व गोपाल इंदौरी ने काव्य पाठ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में दुबई से पधारे डॉ नितिन उपाध्ये ने कहा कि ‘साहित्यकार समाज में परिवर्तन ला सकते है, उन्हें प्रयास करना चाहिए।’
संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन आदर्श जैन ने किया व आभार संयोजक हर्षित मालाकार ने माना।

काव्य उत्सव में कीर्ति मेहता ने ‘परशुराम के फरसे–सी तीखी पैनी धार हैं हम। ऋषि दधीचि की हड्डी का बना हुआ हथियार हैं हम।’
गोपाल इंदौरी ने कविता ‘अब तक की जो ही कमाई दे दो ना, सब परिंदों को रिहाई दे दोना। ये माना की फ़ैसला होगा तेरे हक़ में, फिर भी थोड़ी–सी सफ़ाई दे दो ना।’
राखी जैन ने अपनी कविता ‘क़ैद में ख्वाब हों जब मेरे देश के/ दिल लुभाता कोई भी नज़ारा नहीं। सरफ़रोशी रगों में रहेगी सदा/ मुल्क़ होगा कभी बेसहारा नहीं।’
विकास शुक्ला ने अपनी कविता में राम और कृष्ण को याद किया शबरी की भक्ति या केवट का भाव उन्हें, भव से क्या पार भी उतार नहीं सकता था, कांख में दबाए जो घूम लिया तीन फेर, बाली क्या रावण को मार नही सकता था, जननी जो जग की हैं जानकी जी ज्वाला सी, हरना तो क्या कोई निहार नहीं सकता था। किन्तु जो राम नही आते धरा पे कोई, शिला की अहिल्या को तार नहीं सकता था। फिर आदर्श जैन ने ‘कौन है अपना कौन पराया! परख लिया सब ने मुझको पर दुनिया को मैं परख ना पाया, बचा अकेला सफ़र में “साहिल”, छोड़ गया ख़ुद का ही साया।’
इसके साथ हर्षित मालाकार ने देश में न जाति धर्म का दंगा हो, शहीदों की आरज़ू है हर ज़ुबां पर पावन गंगा हो,
और कफ़न चाहे हो रंग–बिरंगे, शहीदों के सम्मान में बस तिरंगा हो।’ आयोजन में जयसिंह रघुवंशी, मणिमाला शर्मा, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

matruadmin

Next Post

मीडिया विमर्श का विशेषांक मीडिया का इंदौर स्कूल का लोकार्पण

Sat Aug 19 , 2023
इंदौर ने दिये भारतीय पत्रकारिता को चमकते सितारे: प्रो. द्विवेदी इंदौर। इंदौर के पत्रकारों ने युग प्रवर्तन किया है। भाषा, भाव और संदेश का जितना सुंदर समन्वय इंदौर की पत्रकारिता करती है उतना कहीं और नहीं हो सकता। यह शहर सभी को आत्मसात करता है। इंदौर के लोग मूल्यों के […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।