Read Time50 Second

आया सावन झूमकर
तीज त्यौहार की लाया बहार
मंद-मंद जलद मुस्काएँ
उमड़-घुमड़ घटा छाएँ
अम्बर पर इंद्रधनुष आए।
आया सावन झूमकर।।
सजी हाथों में मेंहदी
पिया संग झूले बावरी
सोलह शृंगार से सजी गौरी
झूम रहीं कलियाँ सारी
आया सावन झूमकर।।
धरती ने हरीतिमा की ओढ़ी चुनरियाँ
सजनी के हाथों में खनके हरी चूड़ियाँ
खिलखिला रहीं सब सखियाँ
आया सावन झूमकर।।
भैया के घर बहना का जाना
राखी का थाल सजाना
भैया को है याद दिलाना
रक्षाबंधन का वचन निभाना
आया सावन झूमकर।।
#श्रीमती रश्मिता शर्मा (गुरूजी)
इन्दौर, मध्यप्रदेश
Post Views:
969