Read Time52 Second

राऊ इंदौर । देश के काव्यजगत में राऊ इंदौर शहर की विशिष्ट पहचान बनाने वाले कवि अतुल ज्वाला आज शेमारू टीवी पर नववर्ष स्पेशल एपिसोड में दिखेंगे । इससे पहले कई बार अतुल ज्वाला इस कार्यक्रम में नजर आ चुके है , जब से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है ज्वाला एक ऐसे कवि है जो सर्वाधिक बार इस शो में नजर आए है ।
शेमारू टीवी चैनल पर देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. शैलेश लोढ़ा का शो “वाह भाई वाह” में हास्य का जलवा बिखेरेंगी। यह शो 01 जनवरी को शेमारू टीवी चैनल पर रात 9.30 बजे से प्रसारित होगा।
Post Views:
700