Read Time41 Second

आषाढ़ में बारिश की
कुछ बूंदे पड़ते ही
निर्जन सी भूमि पर
मुरझाई सी हरीतिमा
अपने हरियाले सौंदर्य से
आलहादित होकर
परिपूर्णता को प्राप्त करती है
भूल जाती है गर्मी की प्रचंडता
लू के झकझोरते थपेड़ों को
उस नीरवता को
अपनी चिर-परिचित
स्मिता के साथ
आह्वान करती है
नये सावन -भादों का
सृजन करने को
आतुर होती है
नये जीवन का
बांहों में
अगाध जल राशि को थामकर
नये कोंपलों के प्रस्फुटन के साथ।
स्मिता जैन
Post Views:
537