उत्तर बंग के महाविद्यालय में वेबिनार् का आयोजन

0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

रुपेश कुमार(स्वतंत्र पत्रकार) : – परिमल मित्र स्मृति महाविद्यालय, मालबजार , जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित 17 दिवसीय छात्र वेबिनार का दूसरे दिन भी कार्यक्रम पूर्णरूपेण सफल रहा। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्रभारी अध्यक्ष श्रीमती नंदिता मुखर्जी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कोविड 19 से सुरक्षित रहने और सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने इस आयोजन को छात्रों के हित मे एक नई पहल माना । साथ ही विषय विशेषज्ञ के रूप में ननी भट्टाचार्य स्मारक महाविद्यालय की विभागध्यक्ष डॉ सरोज कुमारी शर्मा ने पत्रकारिता और अनुवाद तथा काव्य लक्षण के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण और सारगर्भित विचार रखें। पत्रकार रीता दास ने भी छात्र – छात्राओं का मार्ग दर्शन किया। विभाग के छात्रों द्वारा इन विषयों पर पत्र भी पढ़े गए। प्रश्नोंत्र सत्र के अंतर्गत सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए दिखे। अंत में काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जहाँ विभागध्यक्ष डॉ सुलोचना दास और छात्रा सुनीता प्रसाद एवं दीक्षा ने कार्यक्रम की रौनक बढा दी।

matruadmin

Next Post

कोई देख न ले

Wed Jun 16 , 2021
इस बात का डर है, वो कहीं रूठ न जायेंI नाजुक से है अरमान मेरे, कही टूट न जायें।। फूलों से भी नाजुक है, उनके होठों की नरमी I सूरज झुलस जाये, ऐसी सांसों की गरमी I इस हुस्न की मस्ती को, कोई लूट न जायें I इस बात का […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।