Read Time35 Second

भक्ति में अंध श्रद्धा करते
प्रार्थना करते हम अनूठी
खुद को मूर्ख,खल,कामी कहते
बात भले ही हो सब झूठी
परमात्मा की सन्तान है हम
गलत कैसे हो सकते है हम
गलती अगर हो गई हमसे
प्रायश्चित करे हम उसका
छोड़ दे सब बदी बुराई
सदाचरण करे जीवन का
स्वयं को बस आत्मा समझ
परमात्मा में ध्यान लगा ले
कहना न पड़े स्वयं को बुरा
सार्थक अपना जीवन बना ले।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
487