वुमंस प्रेस क्लब, मप्र की नई कार्यकारिणी घोषित, शीतल रॉय दोबारा अध्यक्ष बनी

0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

भोपाल। वुमंस प्रेस क्लब, मप्र की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने ऑनलाइन मीटिंग में सुश्री शीतल रॉय को दोबारा अध्यक्ष चुना।इस कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्षों का रहेगा। इस टीम में मार्गदर्शक पुष्पा शर्मा,धार, संरक्षक रचना जौहरी इंदौर, सरिता शर्मा इंदौर, आरती शर्मा भोपाल रहेंगे तथा उपाध्यक्ष पियूषा भार्गव इंदौर, नीलेश रघुवंशी, भोपाल, सारिका श्रीवास्तव, छिन्दवाड़ा, रानी भारती जबलपुर, एकता शर्मा धार एवं महासचिव, अंकिता जोशी इंदौर, ऋतु साहू भोपाल व कोषाध्यक्ष शिखा अर्पण जैन इंदौर, प्रदेश समन्वयक अंतिमा विश्वकर्मा भोपाल होंगी। इनके अतिरिक्त बतौर कार्यकारिणी सदस्य दीपा वंजानी इंदौर, संध्या परिहार इंदौर, लवीना फ्रांसिस इंदौर, सीमा शर्मा इंदौर, कविता मण्डवे ग्वालियर, गौरी बालापुरे पद्धम बैतूल, कीर्ति सिंह इन्दौर, दीपिका जोशी इंदौर, कोमल पुरोहित इंदौर, वंदना तिवारी कटनी, उषा सिकरवार मुरैना निर्वाचित हुए।

वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के त्रिवर्षीय निर्वाचन में शीतल रॉय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने शहर के प्रबुद्धजनों , पत्रकारों ने बधाईयाँ प्रेषित की।

matruadmin

Next Post

योग

Mon May 24 , 2021
सबको सब कुछ मिलता नही हर पेड़ पर पुष्प खिलता नही पराजय के डर से परीक्षा छोड़ दे यह जीवन की जीवटता नही सफलता चाहिए तो हारना सीखो दुश्मन को गले लगाना सीखो मिल जायेगी सफलता एक दिन परमात्मा से योग लगाना सीखो ।#श्रीगोपाल नारसन Post Views: 354

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।