कविताएँ

0 0
Read Time1 Minute, 46 Second

दिल के भाव जब पन्नों पर,
मोती से बिखरने लगते हैं।
रचती है प्यारी कविता तब,
अरमान मचलने लगते हैं।

हो जाए लाचार जुबाँ जब,
तब कविता तलवार बनती है।
दुनियाँ वालों के हर प्रश्न का,
करारा जवाब ये बनती है।

हर प्रेमी के प्रेम की सदा,
आवाज ये बनती है।
प्रेम,चिन्ता और ख्याल का,
प्यारा इज़हार ये बनती है।

दुष्टों और पाखंडियों का,
पर्दाफाश ये करती है।
समाज के सारे भेड़ियों का,
सदा शिकार ये करती है।

माँ को ममता जैसा हमको,
दुलार ये करती है।
भाई बहना के प्रेम का ,
त्योहार ये करती है।

सच्चे यारों की यारी पर,
जान कुर्बान ये करती है।
मुश्किलों में यारों का,
विस्वास ये बनती है।

नित सच्ची बात बताने को,
अखबार ये बनती है।
जीवन के हर पहलू की,
दिलदार ये बनती है।

वीरों की देशभक्ति का,
स्वाभिमान ये बनती है।
शूरवीर की वीरता का,
बखान ये बनती है।।

लगे चोट जब दिल पे कोई,
मरहम लाख ये बनती है।
दिल को बहलाने का सदा,
सरगम साज ये बनती है।

प्रतिद्वन्दी के सीने पर फिर,
तीखी कटार ये बनती है।
हर सुख दुःख हर पीड़ा में,
सच्ची हमराज ये बनती है।

कविताएँ सदा साहित्य की,
श्रृंगार ये बनती हैं।
कवियों के जीवन का सदा,
सार ये बनती हैं।

स्वरचित
सपना (स. अ.)
प्रा.वि.-उजीतीपुर
वि.ख.-भाग्यनगर
जनपद-औरैया

matruadmin

Next Post

ज्योतिबिंदू

Mon Mar 22 , 2021
ज्योतिबिंदू स्वरूप है परमात्मा का सार आत्मा भी नजर आये ज्योतिबिंदू वार बहुत सरल है इस विधि से परमात्मा को पाना राजयोग सीख़ लो न रहे देह का भान आत्मस्वरूप में मिलता है परमात्मा का ज्ञान व्यर्थ समय न गंवाओ छोड़ो सारे विकार प्रभु मिलन मनाओ अपना जीवन सफल बनाओ। […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।