भाजपा को क्यों डरा रहा है जंगल महल ??

0 0
Read Time3 Minute, 15 Second
tarkesh ojha
tarkesh ojha

खड़गपुर |

संसदीय चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की झोली भर देने वाला जंगल महल चंद महीनों बाद ही इतना उदासीन क्यों है । इस उदासीनता का कैसा प्रभाव आसन्न विधानसभा चुनाव परिणाम पर पड़ेगा ।
जंगल महल की राजनीति में इन दिनों मुख्य रूप से इन्हीं सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं ।
बता दें कि बगैर सांगठनिक ढांचे और जमीनी नेता के ही भाजपा ने जंगल महल की राजनीति में अपनी पैठ 2018 के पंचायत चुनाव में ही बना ली थी । 2019 के संसदीय चुनाव में भी भाजपा ने अप्रत्याशित रूप से झाड़ ग्राम , बांकुड़ा , विष्णुपुर और पुरुलिया सीट अपेक्षाकृत काफी मजबूत तृणमूल कांग्रेस से छीन ली ।
इतनी भारी सफलता के बावजूद जंगल महल का मौजूदा रुख जहां अन्यान्य दलों का कौतूहल बढ़ा रहा है , वहीं सत्ता के सपने देख रही भाजपा को डरा भी रहा है । इसकी वजह पार्टी के स्टार प्रचारक माने जाने वाले शीर्ष नेताओं की सभा में भीड़ न जुटना है । लालगढ़ में फरवरी में हुई परिवर्तन यात्रा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति के बावजूद करीब आधे घंटे की प्रतीक्षा के बाद भी शुरू नहीं हो सकी । क्योंकि सभा में कायदे की भीड़ ही नहीं जुट सकी थी । नेताओं ने इसे महज संयोग माना । लेकिन पिछले दिनों झाड़ ग्राम में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के अंतिम समय में वर्चुअल होने की वजह भी अपेक्षित भीड़ न जुटना मानी जा रही है । भाजपा नेताओं का दावा है कि हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से शाह झाड़ ग्राम नहीं जा पाए , लेकिन तृणमूल कांग्रेस नेता इसके लिए भीड़ न जुटने को ही एकमात्र वजह बता रहे हैं । खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपनी सभाओं में इस मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों ले रही है । वहीं टीएमसी नेता दावा तो जंगल महल में हुई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व हिंदुत्व के पोस्टर ब्वाय आदित्य नाथ की सभाओं के भी फेल होने का कर रहे हैं । जबकि भाजपा नेताओं से इस पर जवाब देते नहीं बन रहा । जंगल महल का यह मिजाज किस बात का संकेत है इसका पता आगामी 2 मई को चुनाव परिणाम से ही लग पाएगा ।

#तारकेश कुमार ओझा

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

matruadmin

Next Post

दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्यतापूर्ण समापन

Wed Mar 17 , 2021
जयपुर । श्री अग्रसेन भवन, जयपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बोहल शोध मंजूषा, विलक्षणा एक सार्थक पहल व इंडो यूरोपियन लिटरेरी डिस्कोर्स (यूक्रेन) के संयुक्त सौजन्य से किया गया । प्रथम दिवस में विभिन्न विषयों को लेकर सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें देश- विदेश के शोधार्थियों व विद्वानों […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।