Read Time42 Second

होता है वो आदमी
बहुत भाग्यशाली
नसीब होती है जिसे
ससुराल में साली
लगे ग्रीष्म ऋतु में
जैसे शीतल पवन
वैसी ही लगती है
वामांगी की बहन
कुरूप व्यक्ति को भी
कहती है मनोहर
बुढ़ापे में भी लगती है
साली सबसे सुंदर
दामाद बिन बुलाए भी
ससुराल चला आता
जब तक साली का
विवाह नहीं हो जाता
जब हो जाती है
साली की शादी
जीजा बन जाता है
तुरंत नारीवादी
आलोक कौशिक
(साहित्यकार एवं पत्रकार)
बेगूसराय (बिहार)
Post Views:
555