Read Time34 Second

सद्कर्मो से भाग्य है बनता
सत्पुरुष सद्कर्मों से जन्मता
अहंकार पलभर में मिटता
इंसानियत का उदय हो जाता
सद्कर्मो से हीे मिटते है विकर्म
इसी से बन जाता पावन मन
सद्कर्म ही है परमार्थ का पथ
इसपर चलने से बनते समर्थ
छोड़ दो जीवन के सब व्यर्थ
स्वयं पा जाओगे जीवन अर्थ
परमात्म चिंतन में बस लगे रहो
जीवन में सुपथगामि बने रहो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
558