“राष्ट्रीय आंचलिक संस्था का स्थापना दिवस धूम धाम से मना”

2 0
Read Time5 Minute, 30 Second

भारतीय साहित्य की अग्रहणि साहित्यिक ‘राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्था’ (रजि-HR06D0004086) की छं वी स्थापना दिवस मनाया गया! इस संस्था की स्थापना 3 जनवरी 2016 को हुई थी तब से साहित्य की ओर अग्रसर है ! दिन-दूना , रात- चौगुना सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है ! इस संस्था की स्थापना हरियाणा के माननीय नवल पाल प्रभाकर ‘दिनकर’ जी ने किया साथ ही सम्मान की घोषणा किए ! सरस्वती वंदना बिहार के प्रख्यात लोकगीत गायक अमरेन्द्र कुमार एवं लोकगीत गायिका सरस्वती मिश्रा जी के द्वारा वंदना, गजल से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ! क्लासिकल डांसर महिमा शंकर एवं सौम्या शंकर जी के द्वारा भगवान शिव को आराध्य मानकर खुबसूरत अंदाज मे अपनी कला का प्रदर्शन किया गया ! इस संस्था की स्थापना से ही राष्ट्रीय महासचिव रुपेश कुमार (चैनपुर, सिवान, बिहार) जी भी कार्यरत है एवं स्थापना मे भी अपना अमूल्य योगदान दिए है ! पूरे संस्था के कार्यक्रम एवं रूपरेखा रुपेश कुमार जी के द्वारा ही किया गया ताकी चार चांद लग जाए ! एव अपने वक्तव्यो द्वारा संस्था की उचाईयों पर पहूंचाने के लिए जोड़ दिया साथ ही अपनी रचना से सबको दिल मे बसा लिया ! इनका साथ बिहार की अध्यक्ष शिक्षक/वरिष्ठ कवयित्री बबिता सिंह जी ने निस्वार्थ भाव से दिया एवं संस्था की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अपनी साहित्यिक रचना भी प्रस्तूत की साथ ही महाराष्ट्र की अध्यक्ष एवं पत्रकार/ख्याति प्राप्त कवयित्री निक्की शर्मा ‘रश्मि’ जी ने भी खुबसूरत शब्दों से मंच पर अपनी बात रखी एवं अपनी अतुलनीय रचनाओं से सबका मंत्र मुग्ध कर दी , राष्ट्रीय सचिव एवं सुप्रीम कोर्ट लॉ ऑफिसर एवं कवयित्री/ मंच संचालिका अनुजा ‘मनु’ जी के द्वारा पूरी कार्यक्रम की मंच संचालन बहुत खुबसूरत अंदाज मे किया गया एवं रचनाओं, तुकबंधी से सबका दिल जीत ली इतनी खुबसूरत अंदाज ! अन्तराष्ट्रीय साहित्यिक राजदूत/ संस्था संयोजक एवं अन्तरराष्ट्रीय मंच संचालिका लेखिका कवयित्री अंशु पाल ‘अमृता’ जी ने पूरी कार्यक्रम की तकनीकी व्यव्स्था की एवं शुरुआत के साथ मे शृंगार के रचनाओं से सबका मंत्रमुग्ध कर दी! इसी मे हमारी बिहार राज्य की उपाध्यक्ष पूर्व मिसेस-2019 विजेता /कवयित्री रुपा वात्सायन जी ने संस्था के निशुल्क कार्य पर अपना ध्यान केन्द्रित किया साथ ही शृंगारिक रचनाओं से दिल बाग बाग कर दी ! महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर शम्भू पंवार जी के द्वारा पूरी कार्यक्रम के दौरान अपनी रचनाओं से सबका दिल जीत लिए! साथ ही बिहार की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष / आकासवाणी कवयित्री प्रायोजिका मंच संचालिका विभा राज ‘वैभवी’ जी ने अपनी लाजवाब रचनाओं से मनमोहित कर दी ! राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गजलकार प्रिया सिंह जी द्वारा अपनी रचनाओं से मनमोह लिया साथ ही राष्ट्रीय राजभाषा अधिकारी एवं प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी ‘अनु’ जी ने संस्था के काम-काज पर अपना ध्यानाकर्षित की! उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष नीरजा विष्णु ‘नीरू’ जी के द्वारा भी खुबसूरत रचनाओं से दिल को छू लिया ! दिल्ली की अध्यक्ष एवं तकनीकी छात्रा तान्या गुप्ता जी ने अपनी रचनाओं से साहित्य के साथ तकनीकी की याद दिला दी! बंगाल इकाई से रूबी प्रसाद, वीणा चौधरी तथा बिहार इकाई से कृष्ण कुमार, पूनम यादव , वीणा, वीणा द्रिबेदी, आगरा से शैलेंद्र कुमार राणा , कैलाश सराफ , महाराष्ट्र इकाई से अरविंद सोनी ,सजय जैन ,विभा और वीना आडवाणी जी ने भी अपने काव्य पाठ से समां बाँध दिया। साथ ही बी अरुणा जी ने भी अपनी रचनाओं से समां बाधी !

matruadmin

Next Post

प्रभु मिल जायेंगे

Mon Jan 4 , 2021
मन से भक्ति करने वाले तुम्हे प्रभु मिल जायेंगे। दानधर्म करने वालो को दौलत भी मिल जायेगी। मन से भक्ति करने वाले तुम्हें प्रभु मिल जायेंगे।। होगा ये सब सामाने तेरे तू सब कुछ यही देखेगा। प्रभु की लीला देखकर तू प्रभु चरणो में खो जायेगा। आसमान में उड़ने वालो […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।