Read Time34 Second

अपने पराये में भेद न हो
धर्म -जाति का मतभेद न हो
रंग खून का एक है सभी का
काले- गौरे का रंग -भेद न हो
धड़कता सभी मे एक सा दिल
छोटे- बड़े का कोई भेद न हो
पांच तत्वों से बना है शरीर
शरीर का कोई अभिमान न हो
आत्मबोध मे रहना ही हितकर
विकर्मो से सरोकार न हो
बनाया सबको एक परमात्मा ने
राम- रहीम में अलगाव न हो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
504