Read Time36 Second

प्रगति होती उसी राष्ट्र की
जहां राष्ट्रप्रेम होता भरपूर
राष्ट्र के बिना अस्तित्व कहां
चाहे किसान हो या मजदूर
वेतनभोगी भी अंग राष्ट्र के
खुशहाली सबकी जरूरी है
ईमानदारी से हो सेवा राष्ट्र की
राष्ट्र के प्रति समर्पण जरूरी है
जनहित चिंतन करे हम सब
रोटी, कपड़ा,छत जरूरी है
अमीर गरीब की खाई कम हो
समरस समभाव जरूरी है।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
508