मैं सो कर बस उठी ही थी कि माँ के शब्दों की मधुर झनकार मेरे कानों में पड़ी

0 0
Read Time3 Minute, 18 Second


“आठ बज चुका है ,पर हमारी लाड़ली राजकुमारी रश्मि की निद्रा अभी तक नहीं टूटी। इसे अपनी सेहत की ज़रा-सी भी फिक्र नहीं रही। जबसे लॉकडाउन क्या हुआ कि किसी के पास कोई काम ही नहीं रहा करने को, सिवाय मोबाइल और टी0वी0 देखने के। न किसी का सोने का कोई नियत समय है और न जागने का। न नाश्ता करने का कोई समय है और न खाने-पीने का। कोई कार्य समय पर नहीं करना किसी को।
मॉर्निंग वॉक , मेडिटेशन और एक्सेसाइज़ तो न जाने कहाँ गुम हो गये। अरे मैं तो कहती हूँ कि लॉकडाउन हुआ है , सारी दुनिया, सब कुछ लॉकडाउन है, लेकिन अपने घर, लॉन, बालकनी में तो लॉकडाउन नहीं है, वहाँ वॉक करो, मेडिटेशन करो, एक्सेसाइज़ करो।”
माँ लगातार बड़बड़ाती हुई किचेन में नाश्ता बना रही थी । मैं भी जल्दी-जल्दी फ्रेश होकर किचेन में चुपके से जाकर माँ के गले से लग गयी। मुझे देखते ही माँ मुस्कराकर मेरे हाथों को चूम कर बोली–
“अरे आ गयी मेरी प्यारी रश्मि बेटी, तू तो मेरी राजकुमारी है, प्यारी-सी परी है, लेकिन बेटी ! लॉकडाउन का मतलब अपनी कार्यशैली, अपनी दिनचर्या से दूर हो जाना नहीं होता। मनमाने ढंग से खाने-पीने, सोने-जागने से स्वास्थ्य से सम्बन्धित अनेक समस्याएँ जन्म ले लेतीं हैं, जैसे–आलस, सुस्ती, मोटापा, कमर-दर्द, पीठ-दर्द आदि। टी0वी0, मोबाइल आदि अधिक समय तक देखने से आँखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।”
माँ की बातें मैं गम्भीरतापूर्वक सुनती रही, फिर अपने कमरे में जाकर आइने के सामने खड़ी होकर
बड़े ध्यान से स्वयं को निहारने लगी, मैं लॉकडाउन में पहले की अपेक्षा काफी चौड़ी दिख रही थी।
उसके बाद आलमारी में रक्खे हुए ऑफिस में पहन कर जाने वाले जो कपड़े थे, उन्हें मैंने निकाल कर पहनने का प्रयास किया, लेकिन मैं उन्हें पहन न सकी, क्योंकि वे सारे कपड़े छोटे और कसे हो चुके थे।
मैं यह सब देखकर काफी चिन्तित हो उठी। मैंने माँ के द्वारा समझायी गयी बातें गाँठ बाँध लीं और उन पर अमल करने का दृढ़तापूर्वक निश्चय किया कि–
“कोविद19 के कारण भले ही सारी दुनिया लॉक डाउन है, सब कुछ बन्द है, पर मुझे अपने घर में ही रहकर पूर्व की भाँति विधिवत क्रियाशील रहकर अपने निश्चित समय पर ही सारे कार्य करने हैं।”
ऐसा निश्चय करके मैं अपनी बालकनी में जाकर ध्यान की मुद्रा में बैठ गयी।

डॉ.मृदुला शुक्ला “मृदु”
लखीमपुर-खीरी

matruadmin

Next Post

28 को पालघर हुतात्माओं को राष्ट्रव्यापी श्रद्धांजलि व राष्ट्रपति से न्याय की मांग: विहिप

Mon Apr 27 , 2020
जारीकर्ता विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद Post Views: 542

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।