पापा की परी

0 0
Read Time1 Minute, 35 Second


पापा की वह नन्ही परी दिन भर उड़ती रहती थी।
अरमानों के पंख लगाकर स्वप्न लोक में रहती थी।

न समझ थी दुनिया की न समझना उसे आता था।
दुनिया तो पापा थे ,
जाने क्या वह नाता था।

रक्षा कवच बनकर हर दम
चले वह साथ उसके ।
गिरकर उठना उठकर चलना उन्होंने उसे सिखाया था ।

कुरीतियों से निकल कर
हालातों से लड़ना सिखाया था

न डर था गिरने का
न गुमराह हो जाने का,
मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान
ऐसा विश्वास पिता का था।

छल भरी इस दुनियां में
सुरक्षित पिता का साया था।

कितना सुरक्षित था बचपन
वह आज समझ में आया है।

जीवन के जिस मोड़ पर
आकर खड़ी है यह जिंदगी।

धन वैभव ऐश्वर्य बहुत है,
फिर भी है सुरक्षा का अभाव यहाँ,

पल में अपनी पल में बेगानी
रंग बदलती दुनिया में

कहने को सब अपने है पर
नही पिता का साया है।

जिसके साये में बचपन बीता
वह बचपन स्वप्न भरा सा है।

जीवन की सच्चाई यही है
बिन पिता यह कांटो भरा सा है।
कांटो भरा सा है……
मिस यू पापा

#शीतल रॉय

परिचय:विगत 1 दशक से अधिक समय से इंदौर में पत्रकारिता कर रही शीतल रॉय वर्तमान में वुमन प्रेस क्लब की प्रदेश अध्यक्ष हैं।

matruadmin

Next Post

सार छंद विधान

Sun Mar 1 , 2020
. (१६,१२ मात्राएँ) . चरणांत मे गुरु गुरु . ( २२,२११,११२,या ११११) . 🌼 नेह नीर मन चाहत 🌼 . 🤷🏻♀🦚🤷🏻♀ ऋतु बसंत लाई पछुआई, बीत रही शीतलता। पतझड़ आए कुहुके,कोयल,विरहा मानस जलता। नव कोंपल नवकली खिली है,भृंगों का आकर्षण। तितली मधु मक्खी रस चूषक,करते पुष्प समर्पण। बिना देह के […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।