संतोष गर्ग को मिला प्रेरणा परिवार सम्मान।

1 0
Read Time3 Minute, 18 Second


हिसार- शहर प्रमुख साहित्यिक संस्था प्रेरणा परिवार द्वारा स्थानीय भारत माता मन्दिर में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के महान नवगीतकार सतीश कौशिक ने की तथा बतौर विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त एससी बिजली विभाग उपस्थित रहे। कुशल मंच संचालन पीपी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में आरंभ में संस्था निदेशक शुभकरण गौड़ ने आगंतुकों का अभिवादन किया संस्था द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। पूनम मनचन्दा ने मां सरस्वती का आह्वान किया।        
                सम्मान समारोह के तहत जानी-मानी साहित्यकार संतोष गर्ग जी को उनके द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए “प्रेरणा सम्मान” से नवाजा गया। सम्मानित होने पर संतोष गर्ग ने कहा कि मुझे देश भर से दर्जनों सम्मान मिले हैं परन्तु आज हिसार मैं प्रेरणा परिवार द्वारा सम्मान पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं क्योंकि इन युवाओं ने ऐसा करके नई इबादत लिखी है।
साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवयित्री पुष्पा की कविता के अंश देखिए
भूख से बिलखते बच्चे ने ऐसे दम तोड़ दिया।
पास के मन्दिर मस्जिद के ख़ुदा ने भी नहीं सुना।।
वहीं भारत एडवीहु की रचना ये थी
ना सरकार मेरी,ना रुआब मेरा,ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे इस बात का गौरव है, मैं हिन्दुस्तान का हूं, हिन्दुस्तान मेरा है।।
दीप पाॅली की कविता की झलक देखिए
जहां बेटियों को कम से कम पढ़ाया जाता है।
पढ़ाई से ज्यादा पैसा उनकी शादी में लगाया जाता है।।
वीरेंद्र कौशल के भाव यूं थे
तीन रंग का कपड़ा नहीं, महज़ अपना तिरंगा
तीन मूल्यों की अमुल्य खान है अपना तीरंगा।
                       इस अवसर पर राजेश सरदाना,ॠषि सक्सेना,बलजीत बेनाम, प्रिंस,उरेश शर्मा, माहिया समीर, संतोष शर्मा,गीतू धवन, अनीता जैन, नीरज मनचंदा आदि ने कविता सुनाई व राजकुमार शर्मा, अंकुश गौड़, संतोष गुप्ता, संतोष शास्त्री, कृष्णा गोयल,मून्नी चौहान, विनोद असीजा, कुसुम केडिया, अभिलाषा,बाला देवी, बबीता शर्मा, आदि मौजूद रहे।
अंत में संस्था महासचिव राजेश सरदाना ने सभी का आभार प्रकट किया।
              शुभकरण गौड़

matruadmin

Next Post

गुर्जर राष्ट्र वीणा :गुजरात की हिन्दी साहित्य पत्रिका

Sat Feb 1 , 2020
आद्य संपादक: स्व जेठलाल जोषी प्रबंध संपादक :श्री शरद जोषी अंक :अक्तूबर दिसंबर २०१९ समीक्षा : समीक्षक : डॉ गुलबचन्द पटेल गुर्जर राष्ट्र वीणा का दिसंबर २०१९ का सुंदर मुख पृष्ठ वाला अंक गुजरात के राष्ट्र तिरंगा के रंगो से छपे मेप और श्री नरेंद्र भाई जोषी संपादक की हिन्दी […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।