रायगढ़ |जिला रायगढ़ के ख्यातिलब्ध समाजसेवी संगठन “बौद्धिक विकास समिति” द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में तमनार , पड़िगाँव के बाल साहित्यकार प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ को मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद मान.गोमती साय जी , अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलक लखपति सिन्धु जी , युवाओं के प्रेरणास्त्रोत , वक्ता व पूर्व कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी जी ने सयुंक्त रूप से शाल , श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर “साहित्य प्रतिभा सम्मान – 2019” से सम्मानित किये ।
आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र – छात्राएं , शिक्षक , साहित्यकार , पत्रकार , समाजसेवी के साथ साथ प्रबुद्ध महिला वर्ग की उपस्थिति सराहनीय रही ।
प्राप्त सम्मान हेतु प्रमोद सोनवानी को पूर्व विधायक व वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल अग्रवाल जी , पूर्व विधायक शमशेर सिंह जी , पूर्व विधायक चैन सिंह सामले जी , महिला आयोग के पूर्व सदस्या शीला तिवारी जी , गुरुपाल भल्ला जी , जिला अध्यक्ष गंगाधर दास जी , जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह सोनवानी जी , ब्याख्याता अवध राम बेहरा जी , शिक्षक टीकाराम सारथी जी , गणेश राम सारथी जी , संरक्षक सुखराम सारथी जी व आयोजक कविता राजकुमार सारथी जी ने आशीर्वाद स्वरूप बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं ।
आयोजित समारोह अंचल में चर्चा का विषय है ।
आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र – छात्राएं , शिक्षक , साहित्यकार , पत्रकार , समाजसेवी के साथ साथ प्रबुद्ध महिला वर्ग की उपस्थिति सराहनीय रही ।
प्राप्त सम्मान हेतु प्रमोद सोनवानी को पूर्व विधायक व वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल अग्रवाल जी , पूर्व विधायक शमशेर सिंह जी , पूर्व विधायक चैन सिंह सामले जी , महिला आयोग के पूर्व सदस्या शीला तिवारी जी , गुरुपाल भल्ला जी , जिला अध्यक्ष गंगाधर दास जी , जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह सोनवानी जी , ब्याख्याता अवध राम बेहरा जी , शिक्षक टीकाराम सारथी जी , गणेश राम सारथी जी , संरक्षक सुखराम सारथी जी व आयोजक कविता राजकुमार सारथी जी ने आशीर्वाद स्वरूप बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं ।
आयोजित समारोह अंचल में चर्चा का विषय है ।