#अजय एहसास
परिचय : देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सुलेमपुर परसावां (जिला आम्बेडकर नगर) में अजय एहसास रहते हैं। आपका कार्यस्थल आम्बेडकर नगर ही है। निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ हिन्दी भाषा के विकास एवं हिन्दी साहित्य के प्रति आप समर्पित हैं।
Read Time2 Minute, 9 Second
घोर कलयुग है भइये, समय के साथ चलिए
कुछ बनों या ना बनों पर कलयुगी बन जाइये।।
सारा हुनर कारीगरी, चालाकियां और होशियारी
आपका अपना है सब, जब चाहें तब अपनाइये
जब दूसरे की बात हो , मासूम सा बन जाइये
कुछ बनों या ना बनों पर ,कलयुगी बन जाइये।।
खुद न बंधना नियम से, बस दूसरों पर थोपिये
तलवार नियमों की चले, जो मानें उसको भोकिये
खुद पर जो लागू भी न हो, कानून ऐसे बनाइये
कुछ बनों या ना बनों पर, कलयुगी बन जाइये।।
बात ना कभी काटिए, सुन लीजिए खामोश हो
कमियां बताओ सभी की, चाहें तुम्हारा दोष हो
आपस में सब लड़ते रहे, बस नीति ये अपनाइये
कुछ बनों या ना बनों पर कलयुगी बन जाइये।।
पेमेन्ट कम हो काम हो, सम्मान हो और नाम हो
बस काम अपना निकालिए, सन्नाम या बदनाम हो
काम सब बन जाये, थोड़ी चापलूसी लाइये
कुछ बनों या ना बनों पर कलयुगी बन जाइये।।
वक्त की करवट को समझें, आप अब हैं नही बच्चे
देखकर मुंह बात करके, आप भी बन जाये अच्छेे
गले मिलकर पीठ पीछे, छूरियां चलाइये
कुछ बनों या ना बनों पर कलयुगी बन जाइये।।
जो किया एहसास मैने, आपको सब बता दिया
जो न कर पाया अभी तक, आपको वो सुझा दिया
बात मेरी मानिए, इसको अमल में लाइये
कुछ बनों या ना बनों पर कलयुगी बन जाइये।।