Read Time50 Second

वक्त आसूँ भी दे तो मुस्कुराना तुम
गमों की चादर में कभी न रातें बिताना तुम
मोहब्बत होती है निभाने से अच्छी
हो सके तो उम्रभर ये बातें सबको बताना तुम
जो चाहे दिल से तुम्हे
भले दुनिया कुछ भी कहे
उससे कभी न दूर जाना तुम
हाँ नाराज जरा गुस्सा भी हो जाना
औरों की बातों में आकर रिश्ते दिल के न मिटाना तुम
है जो वो दिल में तेरे उसकी तस्वीर भी हो
चाहे जो भी हो पर उसको दिल से न हटाना तुम
मोहब्बत होती है खुदा के बराबर नीतेश
सबको ये करके दिखाना तुम
#नीतेश उपाध्याय
Post Views:
452