महारथी कर्ण

0 0
Read Time3 Minute, 0 Second
cropped-cropped-finaltry002-1.png
भाग्य जिसे दुर्भाग्य बन पग पग पर छलता रहा
वो सूर्यपुत्र हो अंधकार से जीवन भर लड़ता रहा
जन्मा सूरज के औरस से
त्यागा लोक लाज के भय से
कुरुवंश का ज्येष्ठ पुत्र
सिंहासन का यथार्थ अधिकारी
रहा उपेक्षित जीवन भर
थी विडम्बना उस पर भारी
सूतपुत्र होना उसको जीवन भर खलता रहा
सूर्यपुत्र हो अंधकार से…
था महावीर पर रंगभूमि में
राजवंशी कहला न सका
एक प्रश्न चिह्न ले रहा निरुत्तर
अपना कौशल दिखला न सका
तिरस्कार का घूँट पी मन ही मन जलता रहा
सूर्यपुत्र हो अंधकार से…
जब रचा स्वयंवर द्रुपदसुता का
फिर अपमान का घूँट पिया
अर्जुन का प्रतिद्वंद्वी होकर
नीचे दृष्टि कर बैठ गया
था श्रेष्ठ धनुर्धर फिर भी अपने हाथों को मलता रहा
सूर्यपुत्र हो अंधकार…
परशुराम गुरु भक्त निःशंक
बिच्छू ने जब मारा डंक
हुआ गात में क्षणिक कंप
गुरु निद्रा हो जायेगी भंग
जंघा हुई रक्तस्नात
फिर भी गुरु ने दिया श्राप
शापित जीवन का भार लिए
निज मार्ग पर चलता रहा
सूर्यपुत्र हो अंधकार से…
कुंती ने सत्य किया उदघाटित
तुम ज्येष्ठ पुत्र अब रहो प्रकाशित
हैं कृष्ण जहाँ ,सत चित है
जीत उन्हीं की निश्चित है
पर त्याग सकूँगा न दुर्योधन
मुझ पर उसका ऋण आजीवन
दुर्योधन की जय का सपना आँखों में पलता रहा
सूर्यपुत्र हो अंधकार से…
धारण करके ब्राह्मण वेश
निज स्वार्थ हेतु पहुँचे सुरेश
पुत्र परास्त न हो रण में
कवच कुंडल लिए क्षण में
दिया दान बिन देह संकुचन
पड़ा नाम तब वैकर्तन
दानवीर वो महावीर जीवन को दलता रहा
सूर्यपुत्र हो अंधकार से….
आसन्न हुआ कुरुक्षेत्र समर
कौन्तेय प्रत्यक्ष ले अस्त्र शस्त्र
धँसा भूमि में रथ का चक्र
सब नक्षत्र हुए अब वक्र
निःशस्त्र योद्धा अब गया हार
कुंती का वचन हुआ साकार
पाँच पुत्र जीवित रण हों
कर्ण रहे या अर्जुन हो
कुरुवंश का सूरज अब अस्ताचल को ढलता रहा
सूर्यपुत्र हो अंधकार से…
#रश्मि शर्मा
 उदयपुर(राजस्थान)

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैं कुछ कहता हूँ

Sat Apr 27 , 2019
अंधियारी रातों में सूने मन से मैं कुछ कहता हूँ, सोच सोचकर मन ही मन के भावों में मैं बहता हूँ ! सोचू कल भी सुबह सुबह वह छोटा बच्चा रोयेगा, सोचू कल भी युवा वर्ग ये कब तक यूँही सोयेगा, सोचू कब तक घर का बूढ़ा बाहर यूँही खासेगा, मन के […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।