Read Time7 Minute, 17 Second
दोस्तो अक्षय खिलाड़ी कुमार एक ऐसे अभिनेता और हीरो है जो कभी नम्बरो की दौड़ में शामिल नही हुवे, न ही अवर्डस कि दौड़ में, साथ ही न उन्होंने इस बात की परवाह की कि साल में कम या ज्यादा फिल्मे देना है, लेकिन अक्षय आज टिकट खिड़की पर सफलता का पर्याय बन गए है,,
खिलाड़ी कुमार की शुरूआत एक्शन फिल्मो से हुई थी, जो कि अपने सफर में हास्य(कॉमेडी) से होते हुवे सामाजिक फिल्मो तक आ पहुची है, आज देश मे अक्षय यानी खिलाड़ी कुमार सफलता का पर्याय बोल सकते है,,
केसरी
इसी सप्ताह होली पर प्रदर्शित हुई थी और 3 दिनों में देश और विदेशो से 65 करोड़ की शुरूआत देकर सफलता के झंडे गाड़ रही है,
फ़िल्म सारागढ़ी की जंग पर आधारित होकर पीरियड वॉर फ़िल्म है,,
अब हम अक्षय की आने वाली फिल्मों पर नज़र डाल लेते है
गुड न्यूज
राज मेहता की फ़िल्म जिसमे अक्षय, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांज, जिमि शेरगिल मुख्य भूमिका में होगे
फ़िल्म इसी साल 6 सितम्बर को प्रदर्शन के लिए तैयार होगी,
मिशन मंगल
फ़िल्म भारत की मंगल ग्रह पर मंगल यान भेजने पर आधारित होकर सत्य घटना से प्रेरित है| 15 अगस्त 2019 को प्रदर्शन के लिए तैयार होगी,
जिसके सामने प्रदर्शित हो सकती है जान अब्राहम की रोमियो अकबर वाल्टर (जो कि एक जासूसी फ़िल्म) और प्रभास की साहो(दक्षिण की एक्शन कम विज्ञान काल्पनिक फ़िल्म),
फ़िल्म में अक्षय का साथ निभाएगे शरमन जोशी, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा,
निर्देशन कर रहे है जगन शक्ति और आर बाल्की,
हाउस फूल -4
हाउसफुल सीरीज की पहले की तरह कॉमेडी (हास्य) फ़िल्म होकर सीरीज की चौथी फ़िल्म होगी, जो कि दिवाली 25 ऑक्टोम्बर पर देखने को मिल सकती है,
निर्देशन सम्भालेंगे साजिद खान,
अक्षय के साथ होंगे रितेश देशमुख, बॉबी देओल,कृति सेनन, पूजा हेगड़े, बोमन ईरानी, जानी लिवर, चंकी, राजपाल यादव,,
फ़िल्म का प्रस्तावित बजट 150 करोड़ है जो कि बहुत ज्यादा है|
दी एन्ड,
अक्षय कुमार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने की तैयारी में भी है, अमेजॉन प्राइम की एक वेबसीरिज जिसके लिए अक्षय को 90 करोड़ की राशि देकर अनुबंधित किया गया है
अक्षय ने एक मॉडलिंग शो के दौरान आग की लपटों के साथ रेम्प वॉक कर के इस वेबसीरिज का प्रमोशन किया था, इस सीरीज के पहले भाग में अक्षय दिखेंगे, अक्षय की एंट्री इस वेबसीरिज को एक्शन से भरपूर होने की ग्यारंटी देती है, यह सीरीज इसी साल नबम्बर तक देखने को मिल सकती है,इस सीरीज के कई भाग होंगे शेष की जानकारी समय समय तक आप तक पहुचाएंगे,,
पृथ्वीराज चौहान
राजा देश के अंतिम हिन्दू राजा पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक पर अक्षय की सहमति मिल गई है, इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश त्रीवेदी करेगे, लेकिन फ़िल्म का प्रदर्शन 2020 तक जा सकता है, क्योकि इसी साल के अंत तक फ़िल्म का शूट प्रारम्भ होगाअभी अक्षय की इस फ़िल्म का नाम भी अंतिम होना बाकी है,,
हेरा फेरी -3
अक्षय ने एक साक्षात्कार(इंटरव्यू) पर इस फ़िल्म का जिक्र किया है, की फ़िल्म की पटकथा सुन ली है और फ़िल्म पर सहमति दे दी है,
जिसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू करेंगे, इसमे उनके साथ, सुनील शेट्टी, परेश रावल भी होंगे,
यह हेरा फेरी सीरीज की कॉमेडी फ़िल्म होगी
निर्देशन सम्भालेंगे इंद्र कुमार,
सूर्यवँशी
गोलमाल सीरीज के निर्देशक रोहित शेट्टी की फ़िल्म सूर्यवँशी पर अक्षय की स्वीकृति बन गई है, फ़िल्म एक्शन,कॉमेडी ड्रामा से भरपूर होगी जो कि अगले साल मई 2020 में ईद पर प्रदर्शित होगी, फ़िल्म के सामने सलमान, संजय लीला भंसाली की प्रेम कहानी फ़िल्म इंशाअल्लाह भी प्रदर्शित होगी,
इस फ़िल्म में शाहरुख के सहयोगी अदाकार होने की भी खबर है,
इसके बाद अक्षय भूलभुलैया के 12 साल बाद एक बार फिर हॉरर फिल्म करेगे जो कि दक्षिण की फ़िल्म काँचना की रीमेक होगी, निर्देशित करेगे राघव लारेंस,
तो साथियो ये थी अक्षय की आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त
यदि आप फिल्मो से जुड़ी जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट्स कर सकते है, हम कोशिश करेंगे आपकी फ़िल्म पिपासा शांत करने की
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
786