कुछ हैं मेरे सपने

2
0 0
Read Time2 Minute, 12 Second

k johan

कुछ हैं मेरे सपने,
कुछ सच्चे,कुछ कच्चे..
कुछ खट्टे,कुछ मीठे,
कुछ सिमटे,कुछ बिखरे।

कुछ अनमने,कुछ अनकहे,
कुछ दिखलाते,कुछ धुंधलाते..
कुछ कराहना,कुछ मुस्कुराते,
कुछ आते,कुछ जाते।

समेटना चाहूँ,तो मुमकिन नहीं,
सपनों ने ही बिखेरा है मुझको..
आस और आस,न रहा कोई पास,
रुक-रुक के आते हैं।

बवंडर-सा मचा जाते हैं,
कभी खेलते हैं मुझसे..
कभी नचाते हैं मुझको,
एक पूरा होता नहीं,दूसरा सामने।

कहीं धकेलता,कहीं बुलाता पास,
कभी अचेतन मन में खुशी भरता है
कोई रह-रह के याद आता,
कोई कहीं यूँ ही गुम जाता है।

रुकना ये जानता नहीं,
चल मेरे बिना यह सकता नहीं..
संभलता नहीं,गिरता नहीं,
रुकता नहीं बिखरता नहीं।

हर एक सपना कुछ कहता,
कभी आशा-कभी निराशा..
कभी खुशी-कभी गम,
कभी अपनी ही आत्मा से मिलन
तो कभी परमात्मा से मिलन।

कुछ अनुभव,कुछ आभास
कहीं पुरानी यादें,कहीं वर्तमान,
कहीं भविष्य की उड़ान…।

                                                                            #डॉ. किशोर जॉन
 
परिचय : सहायक प्राध्यापक (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान)  डॉ. किशोर जॉन मध्यप्रदेश के इंदौर में ही रहते हैंl वर्तमान में विशेष कर्त्तव्य अधिकारी के पद पर अतिरिक्त संचालक(उच्च शिक्षा विभाग,इंदौर संभाग) कार्यालय में इंदौर में पदस्थ हैंl  पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान सहित वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंध में आप स्नातकोत्तर हैंl  आपको  23 वर्ष का शैक्षणिक एवं प्रशासकीय अनुभव है तो, राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर पर 30 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित किए हैं, एवं 3 पुस्तकों के सम्पादक भी रहे हैंl 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “कुछ हैं मेरे सपने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आवाज लगाता कौन है

Sat Mar 25 , 2017
ये रोज हमें आवाज लगाता कौन है, नदी किनारे मीठा गीत गाता कौन है। सुबह नींद से हमें जगाता कौन है, ख्वाब में आता नहीं,ख्यालों में आता कौन है। हमारे नाम से ख़त भिजवाता कौन है, ये रस्ता और वो मंजिल पर पहुँचता कौन है। झूठ बोलकर आया हूँ, तेरे […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।