Read Time24 Second

वो देखो!
सौरभ-सिक्त समीर संग
लहराती
बलखाती
विहंग-कूलों के कलरव पर
शंखनाद करती
निशा के मोह-व्यूह को तोड़ती
रश्मि-रथ पर आरूढ़
सुर्ख लाल जोड़े में
सिन्दूरी आभा लिए
पूरब से
भोर आ रही है।
#निशान्त कुमारअररिया, बिहार
Post Views:
497