Read Time1 Minute, 38 Second
याद गुज़रे ज़माने आ गए क्या
फिर यादों के बादल छा गए क्या
=====================
अक्स मेरा उभरा जब यकायक
आईना देखकर शरमा गए क्या
=====================
महफिल छोड़के जाने लगे हो
मेरे आने से तुम घबरा गए क्या
======================
बेरूखी बेसबब होती नहीं है
मुहब्बत से मेरी उकता गए क्या
======================
अपने आप में रहने लगे हो
किसी से धोखा तुम भी खा गए क्या
======================
भरत मल्होत्रा।
परिचय :-
नाम- भरत मल्होत्रा
मुंबई(महाराष्ट्र)
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
वर्तमान व्यवसाय – व्यवसायी
साहित्यिक उपलब्धियां – देश व विदेश(कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान – ग्वालियर साहित्य कला परिषद् द्वारा “दीपशिखा सम्मान”, “शब्द कलश सम्मान”, “काव्य साहित्य सरताज”, “संपादक शिरोमणि”
झांसी से प्रकाशित “जय विजय” पत्रिका द्वारा ” उत्कृष्ट साहितय सेवा रचनाकार” सम्मान एव
दिल्ली के भाषा सहोदरी द्वारा सम्मानित, दिल्ली के कवि हम-तुम टीम द्वारा ” शब्द अनुराग सम्मान” व ” शब्द गंगा सम्मान” द्वारा सम्मानित
प्रकाशित पुस्तकें- सहोदरी सोपान
दीपशिखा
शब्दकलश
शब्द अनुराग
शब्द गंगा
Post Views:
484
Mon Sep 24 , 2018
उत्तर दे दो मोदी जी, क्यूं इतने लाल गवांए है,, क्या इस दिन की खातिऱ ही आप गद्दी पर बेठाए है,, नही चाहिए दाल हमें सस्ती,ना नोकरी की आशा है,, एक सिर के बदले हमें अब तो दस सिर की अभिलाषा है,, देश का कोई बेटा जब फोजी बन जाता […]