Read Time51 Second

उत्तर दे दो मोदी जी, क्यूं इतने लाल गवांए है,,
क्या इस दिन की खातिऱ ही आप गद्दी पर बेठाए है,,
नही चाहिए दाल हमें सस्ती,ना नोकरी की आशा है,,
एक सिर के बदले हमें अब तो दस सिर की अभिलाषा है,,
देश का कोई बेटा जब फोजी बन जाता है,,
पूरे देश का सीना तब छप्पन इंची हो जाता है,
सरहद पर मिटकर खाकी तो फर्ज चुकाती है,,
लेकिन खादी अपने आप से ही मुंह छुपाती है,,
दुश्मन से बदला लेने को अब तो गोली की भाषा है,,
एक सिर के बदले हमें अब तो दस सिर की अभिलाषा है, ।
सचिन राणा ” हीरो ”
हरिद्वार, उत्तराखंड,
Post Views:
7

