Read Time40 Second

मैं सब जानता हूँ तुम्हारी बदमाशियाँ
तुम्हारे हुश्न की कहर ढाती अठखेलियाँ
ज़ुल्फ़ है कि गहरा सा कोई तिलिस्म
या हैं किसी जादूगरनी की पहेलियाँ
मेरी कहाँ सुनती ही हैं अब ये फ़िज़ाएं
हवा,बादल,चाँद सब तुम्हारी सहेलियाँ
मैं दीवाना न हो जाऊँ तो क्या करूँ
श्रृंगार तेरा ऐसा कि हो नई-नवेलियाँ
तुम जहाँ बरसो सावन की फुहारों सी
बस जाए दिल की हर वीरान हवेलियाँ
#सलिल सरोजनई दिल्ली
Post Views:
461