सावन रितु आई, बरसात की है झड़ी लगाई, झूले पड़ गए डाली-डाली, हर गौरी है इतराई। बिजुरी पागल-सी दमक रही, अँगड़ाइयाँ लीं बादल ने, झूमती-इठलाती गौरी ने, मदमस्त मदमाती पींग बढ़ाई। मौसम पागल, दीवाना-सा, पहन पायल कैसी हवा चलाई, रिमझिम बूँदें लगीं बरसने, दामिनी ने ज्योति चमकाई। अल्हड़ वर्षा […]