कुछ तार सुरों के बहके हैं, मतवारे पंछी चहके हैं। दिनमान में भी अब दीप जले, रात में अब दिनकर चमके। मन सुन्दर वन-सा घना-घना, लिपटा भावों से हर तरु तना। वन जीवों-सी चंचल अभिलाषा, नहीं निर्धारित कोई इनका बासा। सब अपनी ही धुन में लहके हैं, कुछ तार सुरों […]