याद है क्या अभी भी तुमको, वो पहली मुलाकात, जब टकराये थे हम दोनों इत्तेफाक से उस रात, याद है क्या अभी भी तुमको,पहली दफा जब भीगें थे साथ-साथ, वह बिजली की चमक,तेेेज गड़गड़ाहट और मद्धम सी बरसात, याद है क्या अभी भी तुमको,जब पहली बार थामा था मेरा हाथ, […]
tiwari
मुड़-मुड़कर वो आवाज लगाती आहिस्ता-आहिस्ता, फिर मुझे देख कर वो यूँ शर्माती आहिस्ता-आहिस्ता। सखियों से पूछा करती थी वो अक्सर मेरी कुशलक्षेम, बस अपने दिल का हाल छुपाती आहिस्ता-आहिस्ता। हल्की बारिश,मीठी सी छुअन,एहसास भुला न पाई वो, मुझ से मिलने की जुगत लगाती आहिस्ता-आहिस्ता । ईमान,वफ़ा,संग,क़स्मे,वादे,बीते पल सब हैं याद […]