आदरणीया सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी,
जैसा कि आप जानते हैं पिछले कुछ सालों से देश बुरे दौर से गुज़र रहा हैl नोटबंदी और जीएसटी की वजह से काम-धंधे बंद हो गए हैंl लगातार बढ़ती महंगाई से अवाम का जीना दुश्वार हो गया हैl ऐसी हालत में अवाम को कांग्रेस से बहुत उम्मीदें हैं,लेकिन ईवीएम की वजह से अवाम परेशान हैl उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान ऐसे मामले सामने आए हैं,जब मतदाताओं ने मत कांग्रेस को दिया है, लेकिन वह किसी अन्य दल के खाते में गया हैl इस मामले में कहा जा रहा है कि मशीन ख़राब हैl माना कि मशीन ख़राब है,तो फिर सभी मत किसी ’विशेष दल’ के खाते में ही क्यों जा रहे हैं? साल के शुरू में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे मामले सामने आए थेl किसी विशेष दल के खाते में मत जाने के मसले को लेकर जहां दल का कार्यकर्ता परेशान है,वहीं मतदाता भी कशमकश में हैंl
जैसा कि आप जानते हैं,लोकतंत्र यानी जनतंत्र,जनतंत्र इसलिए क्योंकि इसे जनता चुनती हैl लोकतंत्र में चुनाव का बहुत महत्व है और निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र की बुनियाद हैl यह बुनियाद जितनी मज़बूत होगी,लोकतंत्र भी उतना ही सशक्त और शक्तिशाली होगाl अगर यह बुनियाद हिल जाए,तो लोकतंत्र की दीवारों को दरकने में देर नहीं लगेगीl
देश की आज़ादी के बाद निरंतर चुनाव सुधार किए गएl मसलन मतदाता की उम्र घटाकर कम की गई,जनमानस ख़ासकर युवाओं और महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गयाl इन सबसे बढ़कर मत-पत्र के इस्तेमाल की बजाय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) द्वारा मतदान कराया जाने लगाl इससे जहां वक़्त की बचत हुई,मेहनत की बचत हुई,वहीं धन की भी बचत हुईl इतना ही नहीं,मतपेटियां लूटे जाने की घटनाओं से भी राहत मिली,लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि ईवीएम की वजह से चुनाव में धांधली कम होने की बजाय और बढ़ ज़्यादा गईl पिछले काफ़ी वक़्त से चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैंl इस तरह की ख़बरें देखने-सुनने को मिल रही हैं कि,बटन किसी एक दल के पक्ष में दबाया जाता है और मत किसी दूसरे दल के खाते में चला जाता हैl इसके अलावा जितने लोगों ने मतदान किया है, मशीन उससे कई गुना ज़्यादा मत दिखा रही हैl
जीत और हार,धूप और छांव की तरह हुआ करती हैंl वक़्त कभी एक जैसा नहीं रहताl देश पर हुकूमत करने वाली कांग्रेस बेशक आज केन्द्र की सत्ता में नहीं है,लेकिन इसके बावजूद वह देश की माटी में रची-बसी हैl देश का मिज़ाज हमेशा कांग्रेस के साथ रहा है और आगे भी रहेगाl जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है,लेकिन उसे ईवीएम पर यक़ीन नहीं हैl उसे भरोसा नहीं कि उसका कांग्रेस को दिया मत कांग्रेस के पक्ष में जाएगा भी या नहीं,इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप चुनाव आयोग से मांग करें कि,वह चुनाव ईवीएम की बजाय मत-पत्र के ज़रिए कराए,क्योंकि ईवीएम से अवाम का यक़ीन उठ चुका हैl
आपकी शुभाकांक्षी
फ़िरदौस ख़ान