बना ली है जो मैंने तुमसे दूरी
इसमें है कुछ…
बिगड़े हुए से मेरे हालात हैं।
बस और कुछ दिनों की ये बात है,
दूर होगी अपनी ये जुदाई के दिन..
फिर संग-संग होंगे हम और तुम,
बना ली है जो मैंने तुमसे दूरी
इसमें है कुछ अपनी………
करना न कभी तू मुझसे वफा।
चाहे दूर रहूं या रहूं तेरे पास खड़ा,
होगी मिलन अपनी अब जल्दी ही।
बस रखना तुम मुझ पर यकीन,
बना ली है जो मैंने तुमसे दूरी.. इसमें है कुछ….।
कैसे कराऊं मैं तुझे ये एहसास,
बिना तेरे होती हूं मैं भी उदास..
मेरे लिए है कितनी तू खास।
लिखकर नहीं मिल के बतानी है तुमको,
बना ली है जो मैंने तुमसे दूरी।इसमें है कुछ अपनी मजबूरी॥
परिचय : माधव कुमार झा दिल्ली के जहाँगीर पुरी में रहते हैं l आपकी जन्म तिथि २० अगस्त १९९२ तथा जन्म स्थान-गांव धेरूख पोस्ट बेनीपुर(बिहार) है l