0
0
Read Time35 Second
मैं क्या जानूं बच्चा नादान,
क्या होता है हिन्दू-मुसलमान।
मजहबों का नहीं मुझे ज्ञान,
मैं धरती पर जन्मा हूँ इंसान॥
बनूँ चाहे रहीम या बनूँ कृष्ण,
मत उठाओ मुझ पर कोई प्रश्न।
माँ दे रही इंसानियत का ज्ञान,
एकता से देश बनता महान॥
#गोपाल कौशल
परिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।
Post Views:
472