बेबस है एक आवाज,
लोगों के जर्जर तहखाने में
व्याकुल हो उठती है
जब कभी कोई,
शोर सुनाई देता है
डरी हुई,थोड़ी सहमी-सी
इन महानगरों के
दोहरे आचरण से,
जहाँ असत्य का आधिक्य है
जहाँ सत्य का मुद्रा से विनिमय
उसकी आँखों के सामने होता है,
जहाँ हर रोज कोई हिंसा किसी
नवजात रूपी अवधारणा
का हरण कर लेती है,
विलुप्ति की कगार पर
खड़ी होकर
हर क्षण खोजती है
कुछ दर्रों को
जहाँ से वो स्वतंत्र होकर,
सूर्य की किरणों का
अवलोकन कर पाए
संचारित हो सके उनमें
प्राणदायक आशाएं,
पनपती है इसलिए
निरन्तर कि कोई धारणा
अपवाद न बन जाए,
अक्सर उलझ जाती है
परम्परावादी समाज में
नहीं सुलझा पाती है खुद को,
धीरे-धीरे ह्रसित होकर
स्वयं अपना ही अस्तित्व
समाप्त कर लेती हैl
#हिमांशु मित्रा
परिचय: हिमांशु मित्रा उत्तरप्रदेश राज्य के शिवपुरी (लखीमपुर खीरी) में रहते हैंl
आपकी उम्र २० वर्ष तथा स्नातक उत्तीर्ण हैंl आप हिन्दी में लिखने का शौक रखते हैंl