
संस्मय प्रकाशन ने किया वर्ष 2026 में प्रकाशित
नई दिल्ली। भारत मण्डपम में आयोजित 53वें विश्व पुस्तक मेले में हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल R-36 पर चंदौली की लेखिका काव्यांशी श्रीवास्तव की पुस्तक ‘अनंत प्रेम’ का लोकार्पण शिक्षाविद् प्रो. हरीश अरोड़ा एवं सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार सुभाष चंदर, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ व संस्मय की निदेशक भावना शर्मा ने किया।
इस समय संस्मय प्रकाशन का स्टॉल लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। संस्मय प्रकाशन साहित्य जगत की सेवा के साथ-साथ हिंदी भाषा को आम जनमानस से जोड़ने के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है। संस्थान के प्रयासों से अब तक 35 लाख लोगों के हस्ताक्षर हिंदी में परिवर्तित किए जा चुके हैं।
53वें विश्व पुस्तक मेले में संस्मय प्रकाशन का यह आयोजन साहित्य और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
