
इंदौर।बअपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने रविवार को सर्वाधिक प्रसार संख्या वाली सचित्र प्रेरक बाल मासिक “देवपुत्र” के संघ परिचय अंक का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेषांक का प्रकाशन किया गया है।
यह अंक सरस्वती बाल कल्याण न्यास के अध्यक्ष डॉ. कमलकिशोर चितलांग्या, प्रबंध न्यासी सीए राकेश भावसार, संपादक गोपाल माहेश्वरी और प्रबंध संपादक नारायण चौहान ने भेंट किया।
“देवपुत्र” पत्रिका का यह संघ परिचय अंक पौने दो लाख की संख्या में देशभर में वितरित हो रहा है।

