कविता- कैसे हम आज़ाद हैं?

1 0
Read Time2 Minute, 56 Second

आज़ाद कहने लगे ख़ुद को,
ख़ुद को मान बैठे हैं हम आज़ाद।
पर किससे मिली आज़ादी हमको?
यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है।
न हमें धार्मिक उन्माद से आज़ादी मिली,
न धर्म पालने की आज़ादी मिली,
न भूखे बच्चे रोना बन्द हुए,
न सड़कों पर भिक्षा माँगती स्त्री हटीं,
न ही धूल और धुएँ से आज़ाद हो पाए,
न रिश्वत और भ्रष्टाचार का बोलबाला कम हुआ,
न लम्पट नेता और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी हटे।
हाँ, ऊँची-ऊँची इमारतें ज़रूर बन गईं,
पर आज भी मेहनतकश मज़दूर
भारत में रोता मिलना बंद नहीं हुआ।
न दवा के अभाव में मरते लोग समाप्त हुए,
न उच्च गुणवत्ता के बीज आना प्रारंभ हुए,
न मानसिक बलात्कार करते लोग हुए ग़ायब।
नहीं हुआ भोर बासंती अब तक,
नहीं हुआ शोर राष्ट्र का अब तक,
आँख दिखाता अमरीका अभी भी है,
और घुसपैठ करता पाकिस्तान ज़िंदा है।
मिसाइल तो आ गई पर शांति!
शांति नहीं दिखाई देती भूभाग पर।
श्वेत कपोत उड़ते तो हैं पर,
पर क्या… केवल पर कटे हुए।
अब तक नहीं हुई भोर राष्ट्रगन्ध की,
न सूरज निकला तकनीक का अब तक,
न थका हुआ चक्र अब चल रहा,
न लहराते खेत ज़िंदा दिख रहे,
किसानों की आत्महत्याएँ बंद नहीं हुईं,
न नशे से मुक्त युवा पीढ़ी हुई,
फिर कैसा पंद्रह अगस्त आ गया,
जहाँ अब तक अंग्रेज़ियत से आज़ादी नहीं मिली!
अब तक गुलामी की भाषा पर घमण्ड जारी है,
और ग़ुलामी के दस्तावेज़ों का संग्रहालय है भारत।
फिर कैसे कहें आज़ाद हैं हम?
कैसे कह दें स्वाधीन भोर होती है?
कैसे कह दें नरपिशाचों की बलि हो गई?
कैसे कह दें वनिता भीनी हो गई?
ग़मगीन वसुंधरा के घाव अब भी हैं,
बदस्तूर जारी है छलनी होती धरती।
कई सरकारें आईं और कई चली गईं,
आगे भी आएँगी, कई चली जाएँगी,
पर भारत के ललाट का पसीना
अब भी है जस का तस।
रक्तरंजित केसर की क्यारी आज भी है,
गंगा और गोदावरी का जल लाल आज भी है,
आज भी देश में सांप्रदायिकता का भूचाल है।
फिर कैसे कहें हम स्वतंत्र भारत के भाल हैं?
कैसे कह दें हम आज़ाद और ख़ुशहाल हैं?

बताओ…?

#डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

matruadmin

Next Post

पुस्तक लोकार्पण सम्पन्न

Mon Aug 18 , 2025
कोई रचना कभी कोई फैसला नहीं देती इन्दौर। विगत दो दशकों में कहानी और उपन्यास ने कईं अप्रत्याशित मोड़ लिए हैं यह भारतीय वाग्मय के लिए अभूतपूर्व घटना है। ऐसे बदलाव के मध्य सदा प्रासंगिक रहने वाले विषय पर आया यथार्थपरक संग्रह हिंदी में कथा साहित्य के वर्चस्व की पैरवी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।