कविता- मेरी अंतरंग सखी कविता

1 0
Read Time1 Minute, 4 Second

ध्यान का पुंज है
ज्ञान का कुंज है
शब्दभावों की अठखेली है
अंत:प्रेरणा से बह निकली है

कविता मेरी अंतरंग सखी है
कि जगा देती है कभी भी
हाथ पकड़ कर उठा देती है
कलम थमा जता देती है
कि उसे भावों की दुशाला ओढ़
वक्त के शिलालेख पर सजना है।

चलना है उन सभी रास्ते पर
जो आदम को मानवीय
गहनों से अलंकृत करते हैं‌।
हृदयों में संवेदनाओं
की उजास भरते हैं।

उमगती यह नदी यूँ
अचानक उतरती है
रंगों की नूतन झालर बुनती है
उसे तपना है, निखरना है
सूर्य सम कांँतिवान बनना है
कि आखरों से टपकेगी रोशनी
निर्मल कर देगी मन के
अंधकूपों को
भर देगी उदासी की खाई
जन्म देगी नयी जिंदगी को।

अनुपमा अनुश्री,

भोपाल
-साहित्यकार , कवयित्री, चिंतक रेडियो-टीवी एंकर ,सिंगर, समाजसेवी

matruadmin

Next Post

आलेख - कोऊ नृप होय…..

Thu Jun 6 , 2024
सत्ता का सुख वे लोग भोगते हैं जो बेशर्म झूठे और मक्कार होते हैं। शालीनता और कायरता में फर्क होता है। सही को सही कहने की हिम्मत जिसमें नहीं है उसको दूसरों के अधीन ही रहना पड़ता है। जो गलत होते देखकर भी आवाज नहीं उठाते उनका भगवान ही मालिक […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।