Read Time33 Second

ज़िंदगी हमसे कितनी हमें दूर ले गई
एक सदा–ए-समा जो घबराती रहे
हालात–ए–सर्द निग़ाहों में कुछ भी नहीं
हम दरिचों में ख़ुद को सजाते रहे
ज़िंदगी की पनाहों में कुछ तो मिले
उनींदी राहों में बड़बड़ाते रहे
आज कल तो हमीं दाव पर हाल है
हम सजाएँ सहर थरथराते रहे भटकते रहे
उन्हीं उन सफ़ाओं में हम
जो खेमों में हमारी आग लागाते रहे।
शीला चंदन,
इंदौर, मध्यप्रदेश
Post Views:
296