इन्दौर। रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा सितम्बर माह में 23 से 25 सितम्बर तक ‘इन्दौर शिक्षा महोत्सव’ का आयोजन किया जाना है। आयोजन को लेकर प्रथम बैठक का आयोजन रविवार को किया गया।
इस बैठक में महोत्सव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में मार्गदर्शक तथा अतिथि के रूप में डॉ. सचिन शर्मा- राष्ट्रीय नीति आयोग सदस्य व प्राचार्य एनी बेसेंट कॉलेज इंदौर, डॉ. राजेश जी व्यास- वरिष्ठ शिक्षाविद व डायरेक्टर कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट इंदौर, डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ – राष्ट्रीय अध्यक्ष, मातृभाषा उन्नयन संस्थान, डॉ. दीपक अग्रवाल- डायरेक्टर लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज इंदौर तथा डॉ. अंकुर सक्सेना – रजिस्ट्रार मेडीकैप्स यूनिवर्सिटी इंदौर की उपस्थिति रही।
साथ ही इंदौर के विभिन्न कॉलेज व यूनिवर्सिटी से लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया।
रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस इंदौर शिक्षा महोत्सव में रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय, प्रदेश व इंदौर चैप्टर के ऑफिसर भी शामिल रहें।
रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चैयरमेन डॉ. सौरभ जैन देहली से तथा सी.एम.डी. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता यूएसए से ऑनलाइन इस कार्यक्रम में जुड़ें।
चेप्टर प्रमुख डॉ. अजय जैन ने बताया कि ‘सितम्बर में होने वाले इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के आयोजन 3 दिनों में किए जायेंगे। इस महोत्सव में 2 विभिन्न विषयों- इनोवेशन चैलेंजेज इन मल्टीडीसीप्लेनरी रिसर्च & प्रैक्टिसेज तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस, नेशनल एजुकेशनल पालिसी पर समिट, विशिष्ट नारी सम्मान समारोह, प्रदर्शनी, व्याख्यान, इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड सेरेमनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।’
सभी ने इंदौर में होने वाले इस प्रथम शिक्षा महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।