मातृ दिवस – बस नाम ही काफ़ी है, माँ

0 0
Read Time1 Minute, 9 Second

बस नाम ही काफ़ी है, माँ
यहीं कहीं रहो तुम करीब मेरे
जब अतीत का सहारा चाहते हैं
आँखें भीगी–सी तुम्हारी
तुम तब भी मेरे साथ होती हो
मेरी माँ
जैसे मैं तुम्हें छू पाता हूँ
अहसास पा सकता हूँ तुम्हारा
कर सकता हूँ महसूस
ध्वनि पदचाप की तुम्हारी
जब ये अधर कुछ
फ़रियाद करते हैं
तो जैसे तुम सुनती हो मेरी ध्वनि बिन कहे मान लेती हो
मेरी हर बात
और मैं ख़ुश हो जाता हूँ
किसी चंचल बच्चे की तरह
तुम सामने नहीं आती माँ
छूना चाहता हूँ तुम्हारा आँचल
देखना चाहता हूँ वो ममता भरी आँखें
समेटना चाहता हूँ तुम्हारी मुस्कान
सुनो माँ! कहीं जाना नहीं छोड़कर बस यूँ ही रहो मेरे आसपास
अहसास बनकर
मेरा साथ और विश्वास बनकर
तुम रहो करीब मेरे

#मुकेश बिस्सा “विवान”
जैसलमेर, राजस्थान

matruadmin

Next Post

मातृ दिवस - माँ (गीत)

Sun May 28 , 2023
जन्म मरण कहे पीर, ममता में बहे नीर। माँ करुणा नस–नस में अविचल, चिर चितवन दान मिला पल। मंगल भाव भरे युग अंचल, चित उपवन लहराये निर्मल। माँ प्राण तृषित अधीर, ममता में बहे नीर।। सघन वेदना के पल–पल में, मतलब के प्रतिकूल छल में। तिमिर भरे अवगुंठन कल में, […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।