परिचर्चा- सोशल मीडिया का कैसे हो सकारात्मक उपयोग?

2 0
Read Time5 Minute, 26 Second

परिचर्चा संयोजक-
डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

देश ही नहीं अपितु विश्वभर में इस समय सोशल मीडिया बहुत आक्रामक शैली से कार्यरत है। कहते हैं यह घोड़ा बेलगाम होता जा रहा है, युवाओं में सोशल मीडिया आवश्यकता से कहीं अधिक लत बन चुका है। ऐसे दौर में यदि पीढ़ी को इस लत से न बचाया गया तो निश्चित तौर पर हम अपने अल्हड़ वर्तमान को गर्त में जाता देखेंगे।

इस कड़ी में मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग व समाज में सकारात्मक भूमिका विषय पर आयोजित परिचर्चा में विद्वतजनों ने अपने विचार रखे।

भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली में सहायक निदेशक (राजभाषा) अंकुर विजयवर्गीय जी के अनुसार ‘सोशल मीडिया के ज़रिए ऐसे कई विकासात्मक कार्य हुए हैं, जिनसे लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का काम हुआ है और हमारे देश की एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता और समाजवादी गुणों में अभिवृद्धि हुई है।’
उनके अनुसार ‘आज दुनिया भर की ज्ञान-विज्ञान की किताबें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया द्वारा हम अपने प्राचीनतम इतिहास की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे वेद, पुराण, श्रुतियाँ, उपनिषद्, महाकाव्य और जितने भी ग्रंथ हैं, विभिन्न विषयों पर ऋषि मुनियों ने जिनकी रचनाएँ की हैं, उन सब की जानकारी हमें आज केवल एक क्लिक की दूरी पर प्राप्त हो जाती है।

हिन्दी साहित्य में लेखन की विभिन्न विधाओं में आज नया लेखक मंच स्थापित हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर ही अपनी रचनाओं को प्रकाशित कर रहा है। आप कह सकते हैं कि नई तकनीक के ज़रिए साहित्य में लोकतंत्र बन रहा है। फेसबुक, ट्विटर पर लिखने वाले लेखक किसी से पूछ कर, सहमति या स्वीकृति लेकर नहीं लिख रहे हैं। ये नए लेखक प्रयोग कर रहे हैं। यही साहित्य का लोकतंत्र है।

सोशल मीडिया पर धार्मिक साहित्य के माध्यम से हम भारतीय संस्कृति का भी प्रचार प्रसार कर सकते हैं। साहित्य का जितना प्रचार-प्रसार होगा, जितनी उपलब्धता होगी, उसका उतना ही विस्तार होगा और जब साहित्य का विस्तार होगा, तो यह साहित्य के साथ–साथ समाज के लिए भी कल्याणकारी होगा। सोशल मीडिया एक अदृश्य भूमिका निभाकर समाज में सामाजिक चेतना, नैतिकता एवं धार्मिक मूल्य तथा मानवीय चरित्र का निर्माण कर सकता है।’

शोध पत्रिका समागम, भोपाल के संपादक मनोज कुमार जी कहते हैं कि ‘संचार के साधन से सूचना पहुंचा कर लोगों की मदद करना है। सोशल मीडिया का भी इसी तरह उपयोग किया जा सकता है लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है। पॉज़िटिव सूचना को सही ढंग से लोगों तक पहुंचाने की ज़रूरत है ताकि समाज की मदद की जा सके। कई बार समाज में आपातकालीन स्थिति पैदा हो जाती है, ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद की जा सकती है लेकिन अनुभव यह कहता है कि सूचना को अनेक बार ग़लत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति बन जाती है और सहयोग के बजाय सोशल मीडिया आफ़त लगने लगता है।
सोशल मीडिया प्रभावी होने के साथ–साथ उसकी कनेक्टिविटी दूर तक होती है। इसलिए ज़रूरी है कि हम अपने घरों में बच्चों को सोशल मीडिया की उपयोगिता बता कर उसे हैंडल करना सिखाएँ। इससे लाभ यह होगा कि यही बच्चे अपने साथियों को भी सोशल मीडिया के बारे में एजुकेट करेंगे। ऐसा करने से सोशल मीडिया का उपयोग करने वाली एक नई पीढ़ी तैयार होगी। इस तरह के छोटे–छोटे प्रयास कर सोशल मीडिया को समाज हित में अधिक उपयोगी बना सकते हैं।’

समय–समय पर मातृभाषा डॉट कॉम इस तरह के विभिन्न विषयों पर परिचर्चा एवं विमर्श सहित विचार आमंत्रित कर बौद्धिक समृद्धता के लिए प्रयत्नशील रहेगा।

matruadmin

Next Post

कौन हैं रमेश चंद्र शर्मा, जानिए 'लहरों पर सवार ज़िन्दगी' के लेखक को

Sun Apr 30 , 2023
भारत की आज़ादी के ठीक 10 वर्ष बाद मध्य प्रदेश के धार में पिता रामगोपाल शर्मा जी के घर रमेश चंद्र शर्मा का जन्म हुआ। आपने स्नात्तकोत्तर हिंदी साहित्य, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, विधि स्नातक, आयुर्वेद रत्न, अद्यतन प्रथम श्रेणी तक शिक्षा प्राप्त की। 5 वर्ष सहायक प्राध्यापक हिंदी की नौकरी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।