पुस्तकों की असल पहुँच पाठक हैं, और यदि आपके भीतर भी पाठक है और आप पुस्तकें पढ़ते हैं तो लिखिए किसी भी एक हिन्दी पुस्तक की समीक्षा।
आप यदि समीक्षा लिखते हैं तो मातृभाषा डॉट कॉम विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर लाया है आपके लिए पुस्तक समीक्षा लेखन प्रतियोगिता।
आप पुस्तक समीक्षा लिखकर भेज सकते हैं, जिसका प्रकाशन मातृभाषा डॉट कॉम पर होगा।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
प्रतियोगिता के नियम:-
1. प्रतियोगिता में केवल मातृभाषा उन्नयन संस्थान के वार्षिक / आजीवन या राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ही भाग ले सकते हैं।
- आपकी समीक्षा देवनागरी लिपि में टंकित होनी चाहिए। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है।
- हिन्दी में प्रकाशित पुस्तक की ही समीक्षा मान्य है।
- समीक्षा में किसी भी प्रकार के अश्लील, असामाजिक व राष्ट्र विरोधी शब्द नहीं होने चाहिए और न ही इससे सन्दर्भित कोई समीक्षा मान्य है।
- एक रचनाकार केवल एक ही समीक्षा भेज सकता है।
- समीक्षा के साथ पुस्तक के आवरण का चित्र, समीक्षक का छायाचित्र, समीक्षक का छोटा-सा परिचय अनिवार्य रूप से भेजें। साथ ही पुस्तक का मूल्य, प्रकाशक की जानकारी, पुस्तक कैसे उपलब्ध हो सकती है? यह भेजेंगे तो पाठकों को पुस्तक ख़रीदने में आसानी होगी।
- संस्थान के सम्पादक मण्डल व चयन समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ रचना का चयन किया जाएगा एवं विजेता का नाम 23 अप्रैल को घोषित कर उन्हें उपहार व डिजीटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- चयन पैनल का निर्णय सर्वमान्य होगा।
- समीक्षा के नीचे समीक्षक की सामान्य जानकारी, जैसे- नाम, पता, सम्पर्क सूत्र, ई-मेल आदि अवश्य लिखी होनी चाहिए एवं एक पासपोर्ट फ़ोटो ज़रूर संलग्न करें।
- प्रतियोगिता में शामिल होने व रचना भेजने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023 है, इसके बाद किसी भी रचनाकार की समीक्षा स्वीकार नहीं की जाएगी।
- समीक्षा, परिचय व फ़ोटो matrubhashaa@gmail.com पर ईमेल करना है या +919406653005 पर व्हाट्सएप्प भी कर सकते हैं ।