इंदौर । वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में रचनाकारों का सम्मान समारोह रविवार शाम मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति, इन्दौर के शिवाजी सभागार में हुआ। साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये समारोह में सम्मानित किये गये वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. शरद पगारे व मिथिलेश दीक्षित सहित नीलम हरीश तोलानी को उनकी कृति कितना मुश्किल कबीर होना के लिए कृति सम्मान दिया गया। श्रीमती तोलानी की पुस्तक संस्मय प्रकाशन से प्रकाशित हुई है।
आयोजन में मुख्य अतिथि उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी, मध्य प्रदेश के निदेशक जयंत भिसे, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम बाजपेयी सहित विशेष अतिथि हिंदी मासिक पत्रिका वीणा के संपादक राकेश शर्मा व इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी रहे।
समारोह में डाॅ. शरद पगारे के अलावा मनोज कुमार (भोपाल), संतोष सुपेकर (उज्जैन), डाॅ. सोनाली सिंह (इंदौर) को विधा आधारित, अर्चना मंडलोई (इंदौर) व नीलम तोलानी (इंदौर) को कृति आधारित सम्मान दिया गया। युवा रचनाकार सम्मान से गौरव साक्षी (राजगढ़, धार) सम्मानित हुए। डाॅ. मिथिलेश दीक्षित (लखनऊ) को भी विशिष्ट योगदान सम्मान दिया गया।
आयोजन समिति के संयोजक मुकेश तिवारी ने हर वर्ष आयोजित किये जाने वाले इस सम्मान समारोह का ब्यौरा दिया। आयोजन में सहयोगी संस्था विचार प्रवाह साहित्य मंच की ओर से स्वागत भाषण श्रीमती सुषमा दुबे ने दिया। संचालन डाॅ. अमृता अवस्थी ने किया। आभार देवेन्द्र सिंह सिसौदिया ने माना। समारोह में साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता जगत के अनेक प्रमुख लोग और बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद थे।