गुरुपूर्णिमा की संध्या पर कलम की सुगंध
छंदशाला परिवार के द्वारा आनलाइन काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक आदरणीय संजय कौशिक विज्ञात जी,मुख्य अतिथि बाबूलाल शर्मा ‘विज्ञ’ और विशिष्ट अतिथि सीमा अवस्थी रही ।
मंच संचालन अर्चना पाठक निरन्तर और इन्द्राणी साहू साँची ने की । पूनम दुबे ‘वीणा ‘ ने अपनी कोकिला कंठ से माँ वीणा पाणि वंदन और अतिथियों के लिए अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से लगभग पचास साहित्यकार उपस्थित रहे, जो अपने -अपने गुरुदेव जी को याद करते हुए उनके स्वागत में उन्हें हृदय तल से सम्मान देते हुए मनमोहक और मधुर आवाज़ में गीत, गजल और छंद में काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर को एक महोत्सव के रूप में मनाये ।
कार्यक्रम में डिजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर”, वाणी बरठाकुर ‘विभा’, सुशीला साहू”विद्या”, डॉ ओमकार साहू मृदुल, डॉ संध्या सूफ़ी,गायत्री शर्मा,चंद्र किरण शर्मा,डॉ सीमा अवस्थी,आरती श्रीवास्तव विपुला,मधु गुप्ता महक,अलका जैन आनंदी, लीशा पटेल,सन्तोष कुमार ‘माधव’ महोबा(उ.प्र.), परमजीत सिंह कोविद, रजनी गुप्ता ‘पूनम चंद्रिका’ लखनऊ से,कवि अशोक गोयल पिलखुवा, हेमलता राजेंद्र शर्मा मध्य प्रदेश से, डॉ. दीक्षा चौबे ,-प्रमिला पान्डेय कानपुर, सुधा शर्मा राजिम, रीना गुप्ता श्रुति,राधा तिवारी “राधेगोपाल”,भावना शिवहरे ,तरंगिणी , गीता विश्वकर्मा नेह ,
डॉ श्रीमती कमल वर्मा जी,शिशुपाल गुप्ता “विद्यांश”,सुजाता प्रिय ‘समृद्धि,’. बिंदु प्रसाद रिद्धिमा, सिध्देश्वरी सराफ ‘शीलू ‘जबलपुर, डॉ एन के सेठी, पूनम शर्मा स्नेहिल,इन्द्राणी साहू”साँची” जी,अर्चना पाठक निरंतर जी,धनेश्वरी सोनी गुल, कमल किशोर ” कमल”
हमीरपुर बुन्देलखण्ड से केवरा यदु”मीरा “,
मनसा शुक्ला जी, चमेली कुर्रे ‘सुवासिता’ उपस्थित रहे ।
अंत में मंच संचालिका अनिता मंदिलवार सपना जी ने इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों और साहित्यकारों तथा सुंदर और सफ़ल कार्यक्रम के लिए अपने मधुर आवाज़ में सभी का आभार व्यक्त की । संस्थापक आदरणीय गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी ने सभी को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीष प्रदान किये ।