ज्ञानोत्कर्ष अकादमी ने किया गुरुओं का सम्मान

1 0
Read Time5 Minute, 25 Second

भारत देश के बिहार राज्य मे स्थित ज्ञानोत्कर्ष अकेडमी के संस्थापक ने हमारे भारत देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करने वाले गुरुओं को महर्षि वेदव्यास सम्मान-2021 देकर सम्मानित किया संस्था के संस्थापक रुपेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा की बिन गुरु ज्ञान है सूना और जिंदगी मे गुरुओं का महत्व बताते हुए गुरू को सदैव सम्मान देने की बात कही संस्था की संरक्षक सह वरिष्ठ कवयित्री ममता गिनोड़िया जी ने भी खुशी जाहिर करते हुए समस्त गुरुओं को बधाई देते हुए नमस्कार किया संस्था की राष्ट्रीय सचिव कवयित्री और मंच संचालिका वीना आडवानी ने कहा की वो भी कभी शिक्षिका थी विद्यालय मे परंतु आज साहित्यिक जगत मे ही जितना मेरा ज्ञान है वो सभी को सिखा कर आनंद पाती हूं साथ ही राष्ट्रीय महासचिव एव पूर्व शिक्षिका गरिमा विनित भाटिया जी ने भी खुशी का इज़हार किया गुरुओं के सम्मानित होने पर और समस्त गुरुओं को सम्मान पत्र दे सम्मानित किया इस कार्यक्रम मे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त शिक्षिका अनुजा मिश्रा जी को सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रख्यात शायरा प्रिया सिंह जी को, संगठन मंत्री एव पूर्व मॉडल दीपाली सोढ़ी जी को, संस्था की सलाहकार सह शिक्षिका कल्पना चौधरी जी, संस्था कि प्रशासनिक अधिकारी सह शिक्षिका स्तुति झा जी को भी सम्मान से सम्मानित किया गया ! भारत के विभिन्न प्रांतों के शिक्षक, लेक्चर, प्रोफेसरों जिन्हें सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले गुरु हैं मयूरा फरकाड़े जी अमरावती महाराष्ट्र,भूमिका प्रेमानी जी, ममता गिनोड़ीया मुग्धा जी जोरहाट असम,कृति सागर गया,प्रा रविशंकर कोलते नागपुर,सीमा रानी मिश्रा,हरियाणा,संगीता भारद्वाज सिलीगुड़ी,हर्षिता श्रीवास्तव प्रयागराज,निशा गुप्ता सिलगुड़ी,नरेश चंद्र उनियाल उत्तराखंड,स्तुति झा पटना,विजय पंडा रायगढ़ ,छत्तीसगढ़,डा ममता जैन पुणे ,राहुल कुमार गुप्ता वाराणसी,माधुरी जायसवाल सोनभद्र,निकेश सिंह निक्की समस्तीपुर,अभिषेक कुमार गुप्ता झारखंड,अंजली कोडवानी,प्रिया सिंह लखनऊ,दीपाली सोढ़ी असम,रूपा वात्स्यायन पटना,एस के मिश्रा कानपुर,सुनील कुमार बहराइच उत्तर प्रदेश,अंकिता जैन अवनी अशोक नगर मध्यप्रदेश,पंडित प्रशांत कुमार “पी• के” हरदोई,संतोष कुमार गोपालगंज बिहार,श्री मति संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया मध्यप्रदेश,राजकुमार अग्रवाल डिब्रूगढ़,वीना आडवानी तन्वी महाराष्ट्र,अनुजा मिश्रा लखनऊ, हेमंत कुमार अगम,रश्मि जाट नरसिंहपुर,कल्पना चौधरी बुलन्दशहर,डाॅ शिवा हरियाणा,मालविका रायमेधी दास जी असम,घनश्याम दात्रे जी,सविता दास असम,पंकज मिश्र “अटल “जी असम, डाॅ नंदिता दत्त जी असम,अस्मिता प्रखर प्रयागराज,शारदा झा मधुबनी, काजल जै पिल्ले जी, शबरी सरकार जी शिलांग ,डाॅ गोमा देवी शर्मा गुवाहटी,नीलिमा कनोजिया,डाॅ अनामिका रोहिल्ला दिल्ली,डाॅ नीलू समीर भोपाल,हरप्रीतकौर दिल्ली,करिश्मा नरेंद्र मल गढ़चिरोली,सीताराम पवार जी,डाॅ विजयलक्ष्मी जी आगरा,डाॅ राधा वाल्मिकी जी उत्तराखंड,राजेश तिवारी मक्खन झांसी,जूही कुमारी मिश्रा,डाॅ निशा मिश्र मुंबई,निधी कुमारी मुजफ्फरपुर बिहार,अणुव्रतसेवी प्रो॰ डाॅ ललिता जी जोगड मुंबई महाराष्ट्र को सम्मान से सम्मानित कर अकादमी गौरान्वित महसूस करती है !

matruadmin

Next Post

भोले भण्डारी

Tue Jul 27 , 2021
बम बम भोले भण्डारी, आ जाओ तत्रिपुरारी। बेल धतूरा तुझे चढ़ाऊँ, तुझको मैं मनाऊँ। फूलों से तेरा श्रृंगार करूँ, तुझको मैं सजाऊँ। अब सुनने विनती हमारी, आ जाओ त्रिपुरारी। बम बम भोले……… नन्दी की सवारी कर आओ, संग गौरा जी को लाओ। सर्पों की माला गले डालकर, डम डम डमरू […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।