लौट आयेगी सभी खुशियां,
अभी कुछ गमो का दौर है।
जरा संभल कर रहो अभी,
ये इम्तिहानों का दौर है।।
बुरा वक़्त ये आया है,
अच्छा वक़्त भी आयेगा।
विश्वास कर ऊपर वाले पर,
ये बुरा वक़्त भी टल जायेगा।।
कर इबादत ऊपर वाले की,
वहीं मदद तेरी कर पायेगा।
ये बुरा वक़्त है चंद महीनों का,
चन्द महीनों में कट जायेगा।।
पहले भी आई थी मुसीबतें,
इतिहास है इसका गवाह।
मत घबरा इस वक़्त तू,
न कर इसकी अब परवाह।।
आती हैं सभी पर मुसीबतें,
चाहे गरीब हो या शहनशाह।
अभिताभ पर आया बुरा वक़्त
जो है फिल्मों का शहनशाह।।
करे हिफ़ाज़त हम अपनी,
और अपने पूरे परिवार की।
घर से बाहर न निकले अभी,
यह दवा कोरोना के उपचार की।।
यह मुसीबत तेरे पर नहीं,
पड़ी है सारे संसार पर।
चन्द महीनों की बात है,
ऊपर वाले पर विश्वास कर।।
कोरोना है इम्तिहान का दौर,
यह भी ख़तम ही जायेगा।
लेते है भगवान परीक्षा सभी की,
इस परीक्षा मै पास हो जायेगा।।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम