वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के जन्म जयंती के शुभ दिवस पर आल्हा छंद शतकवीर सम्मान समारोह का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस आयोजन में संस्थापक कलम की सुगंध संजय कौशिक विज्ञात, महासचिव अर्णव कलश एसोसिएशन- डाॅ अनिता भारद्वाज अर्णव, मंच संचालिका अनिता मंदिलवार सपना, अध्यक्ष- बाबूलाल शर्मा विज्ञ, मुख्य अतिथि और मीडिया प्रभारी – नीतू ठाकुर विदुषी, विशिष्ट अतिथि- इन्द्राणी साहू साँची, अर्चना पाठक निरन्तर
की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सम्मान समारोह का उद्घाटन संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी द्वारा किया गया । गुरूदेव विज्ञात जी ने अपने संबोधन में सबको बधाई देते हुए कहा की कलम की सुगंध मंच पर इसके पहले ग्यारह विधाओं पर शतकवीर कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं । दो संचालित हैं । ऐसे आयोजन सृजनकारों को सृजन के लिए ऊर्जा प्रदान
करते हैं । कलम की सुगंध छंदशाला की मुख्य संचालिका ने जानकारी दी कि मंच पर 51 शतकवीर सम्मान कुसुम कोठारी प्रज्ञा, परमजीत सिंह कोविद, डॉ एनके सेठी,गुलशन कुमार साहसी, नीतू ठाकुर विदुषी,बाबूलाल शर्मा बौहरा विज्ञ,डॉ ओमकार साहू मृदुल, आरती श्रीवास्तव विपुला, प्रवीण कुमार ठाकुर,धनेश्वरी देवांगन धरा, गीता विश्वकर्मा नेह,कृष्ण मोहन निगम, इंदु साहू,इन्द्राणी साहू सांँची,डॉ दीक्षा चौबे, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि ,डॉ मीता अग्रवाल मधुर, अनीता सुधीर आख्या, चमेली कुर्रे सुवासिता,राधा तिवारी “राधेगोपाल” सुधा देवांगन शुचि ,धनेश्वरी सोनी गुल,अर्चना पाठक निरंतर ,संतोष कुमार प्रजापति माधव, डॉ मंजुला हर्ष श्रीवास्तव मंजुल ,अनिता मंदिलवार सपना,कन्हैया लाल श्रीवास, सरोज दुबे विधा,गीतांजलि विधायिनी, गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न,केवरा यदु मीरा, श्रद्धान्जलि शुक्ला”अंजन”,राजीव देवांगन ‘प्रेम'”*मधु सिंघी, सुरेश कुमार देवांगन,अलका जैन आनंदी,अनुराधा चौहान, आरती मेहर रति, लीना पटेल दिव्य, इन्दिरा गुप्ता यथार्थ, अनीता सिंह अनु, कंचन वर्मा विज्ञांशी, प्रियंका गुप्ता, सुशीला साहू विद्या, अभिलाषा चौहान सुज्ञ,गुलशन कुमार साहसी, अजय पटनायक मनोज पुरोहित, हेमलता शर्मा मनस्विनी, सौरभ प्रभात, संगीता राजपूत श्यामा, कंचन वर्मा
विज्ञांशी, केवरा यदु मीरा, सुशीला साहू विद्या, अलका जैन आनंदी,भावना शिवहरे को और तीन श्रेष्ठ समीक्षक सम्मान सरस्वती, वीणापाणि और हंसवाहिनी समीक्षक समूह के प्रमुख समीक्षक बाबूलाल शर्मा बौहरा ‘विज्ञ’, इंद्राणी साहू साँची और अर्चना पाठक निरन्तर को साथ ही 25 सहसमीक्षक सम्मान और मंच संचालक सम्मान अनिता मंदिलवार सपना और श्रेष्ठ प्रचारक सम्मान नीतू ठाकुर विदुषी, मंच सह संचालक राधा तिवारी राधे गोपाल को सम्मान से सम्मानित किया गया । सृजन करने वाले भारत के साथ विदेश के रचनाकार भी शामिल हुए ।